Bakwas News

जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ‌

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को शहर के विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम के चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच करते हुए निशुल्क दवा वितरण किया गया। धारूपुर में डॉ अमित की टीम 35, तेंदूनी में डॉ सोनम की टीम ने 50, धनगाई में डॉ पंकज की टीम ने 52 एवं सिकरिया में डॉ विवेक की टीम ने 90 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श के साथ उपलब्ध दवा का वितरण किया। चिकित्सकों के टीम की व्यवस्था नगर कार्यवाह ओम नारायण, सेवा प्रमुख अनिल, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दिनेश, नगर श्रमिक कार्य प्रमुख अमर देव, जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र, भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा एवं रवि पांडे द्वारा किया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment