Bakwas News

आरटीई,अपार आईडी एवं विद्यालय परिवहन पर चर्चा

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अलाभकारी व कमजोर वर्ग के बच्चों को जिले के सभी निजी प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में नामांकन,अपार आईडी एवं विद्यालय परिवहन समिति को लेकर सोमवार को इंटर कॉलेज, बिक्रमगंज में बैठक की गई।इसमें संझौली, बिक्रमगंज, दिनारा, दावथ, सूर्यपुरा, नासरीगंज एवं काराकाट प्रखंड के निजी विद्यालय के प्रबंधक व संचालक उपस्थित हुए।संबोधित करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के जिला कार्यालय के संभाग प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आरटीई के तहत निजी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन कराने को लेकर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।सभी छात्र छात्राओं का अपार आईडी बनाने में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड है,उनका पहले अपार आईडी बनाना सुनिश्चित करें।विद्यालय परिवहन समिति बनाकर अपने अपने बीआरसी में जमा करें।प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.अय्यूब खान ने प्राइवेट स्कूलों में कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि बड़े पैमाने पर प्राइवेट स्कूलों में आधार सेंटर खोल कर सभी बच्चों का आधार बनवाए या प्रक्रिया तेज करे।आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि की भी मांग अय्यूब खान नेसंभाग प्रभारी से की। मौके पर सुधीर कुमार चौबे, बीपीएम प्रतीक कुमार, चंदन कुमार मिश्र, सुभाष कुमार सहित सभी सात प्रखंडों के निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment