Bakwas News

शेरघटी विधायक मंजू अग्रवाल ने आमस में ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

आमस में ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास करतीं शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया

शेरघाटी विस क्षेत्र के कोई भी गांव-टोला संपर्क पथ से नहीं रहेगा दूर-मंजू अग्रवाल

गया जिले के शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एनडीबी) अंतर्गत आमस की महुआवां पंचायत के दो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इससे चिताब, श्यामनगर नीमा, महुआवां व दरना गांव के ग्रामीणों में बेहद खुशी है। विधायक ने बताया कि दरना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से चिताब खूर्द महादलित टोला जानेवाली और चिताब गांव को जोड़नेवाली गया-शेरघाटी पथ से टी 01-टी 0 नीमहारा रोड की आधारशीला रखी गई है। दोनों सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो गई थी। जिस वजह लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी। पिछले माह विधायक मंजू अग्रवाल ने आमस में आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों की नीव रखी थीं। इन्होंने बताया कि शेरघाटी विस क्षेत्र में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं। आनेवाले दिनों में कोई भी गांव-टोला संपर्क पथ से दूर नहीं होगा। कहा सूबे और शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का राजद पार्टी पर भरोसा है। उनके कार्यकाल में क्षेत्र में विकास के खूब काम भी रहे हैं। मौके पर कामदेव प्रसाद, अजय यादव, मिथिलेश ठाकुर, बब्लू यादव, विष्णु दास, देवंती देवी, पीए विशाल कुमार आदि थे।

Leave a Comment