Bakwas News

आमस के हरिहरपुर मिडिल स्कूल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन। बच्चों ने प्रस्तुत किए वैज्ञानिक समझ

आमस के हरिहरपुर मिडिल स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र को प्रमाण पत्र देती शिक्षिका।

आमस, गया
बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ावा देना मेले है का मुख्य उद्देश्य _कुंदन कुमार

गया जिले के आमस प्रखंड के हरिहरपुर मिडिल स्कूल में बुधवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 6 से 8 के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी वैज्ञानिक समझ का प्रदर्शन किया। आयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मेले के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना, समस्या-समाधान की क्षमता को निखारना और टीम वर्क के महत्व को समझाने का अवसर प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास, प्रस्तुतिकरण कौशल और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से नवाचार और प्रयोगात्मकता का प्रदर्शन किया। मेले में भाग लेने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। ज्ञानी दास, नवीन कुमार, प्रियंका कुमारी, तन्नू प्रिया, सरोज कुमारी, ममता कुमारी आदि शिक्षकों का अहम योगदान रहा। आयोजन टाटा पावर के सहयोग से अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन कराया गया।

Leave a Comment