Bakwas News

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने विस में उठाए कई जन समस्याएं – Duplicate – [#54188]

विधानसभा में शेरघाटी विस क्षेत्र की जन समस्या उठाती शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह

आमस, गया
शेरघाटी विस क्षेत्र के सभी समस्याओं का होगा हल_मंजू अग्रवाल

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गया जिले के शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने अपने तारांकित प्रश्नों में विस क्षेत्र के कई जन समस्याएं उठाई हैं। आमस प्रखंड के अकौना पंचायत के श्यामनगर नीमा गांव की मुख्य पइन की सफाई कराये जाने का मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया। विस अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि गांव के तीन नंबर पानी टंकी से बांध तक जानेवाली इस पइन के भर जाने से गांव वालों को भारी परेशानी हो रही है। सालों पूर्व खोदी गई इस पइन के भर जाने से बरसात का सारा पानी स्कूल में भर जाता है। जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। स्थानीय अधिकारियों से ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस ध्यान नहीं दिया। विधायक ने इसकी सफाई कराने पर जोर दिया है।

जीविका से जुड़े मुद्दा

इन्होंने जीविका कर्मियों से जुड़ी मामले भी उठाए। कहा जीविका में सबसे अधिक महादलित और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं जुड़ी हैं। इनकी मांगों पर विचार करने की जरूरत है। कम पारिश्रमिक मिलने के कारण इन्हें जीविकोपार्जन में परेशानी आ रही है। इसके अलावा विस क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों के खराब होने से लोगों के परेशानी को भी उठाया।

शेरघाटी प्रखंड का मुद्दा

शेरघाटी प्रखंड के पंचायत बेला में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल 2 द्वारा पीएमएसजीवाई टू अंतर्गत टी 04 से गया भरारी पुल तक पथ निर्माण कराया गया था। जिसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी संवेदक का ध्यान नहीं है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शेरघाटी के श्रीरामपुर पंचायत के वर्मा थमन बिगहा बूढ़ी नदी होते नवाद महादलित टोले तक सड़क नहीं बने होने से ग्रामीणों को परेशानी होने का मुद्दा उठाया। इस पर विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने इसे मोबाइल एप से सर्वे कराने और जल्द बन जाने का आश्वाशन दिया। मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इसे जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा है।

डोभी प्रखंड का मुद्दा

विधायक मंजू अग्रवाल ने डोभी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशा बीजा के महादलित टोला जयप्रकाश नगर स्थित मिडिल स्कूल के जर्जर भवन का भी मुद्दा उठाया। कहा कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है। भवन के लिए निर्विवाद जमीन उपलब्ध है। जिस पर स्कूल का भवन जल्द बनाया जाय।

लोगों में खुशी

विधायक मंजू अग्रवाल द्वारा विस में शेरघाटी विस क्षेत्र के जन समस्या उठाने जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। उपेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, खुर्रम खान, वसीम अकरम, विनय यादव, अशोक यादव, दुलारचंद यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, मुन्ना यादव आदि ने विधायक को धन्यवाद दिया है। कहा इस सोच के सभी जनप्रतिनिधियों को होना चाहिए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment