बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री रिया वर्मा ने बीपीएससी 69 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में ओवरऑल 107वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। रिया अब जिला कोषागार अधिकारी बनेंगी. रिया के चाचा संतोष चंद्रकांत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ डाल्टेनगंज में रहती हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से अकाउंट्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद पटना में रहकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी शुरू की। पिछले वर्ष कुछ अंकों के अंतर से सफलता से चूकने के बावजूद रिया ने अपने हौसले बुलंद रखे और इस बार 69 वीं परीक्षा में शानदार सफलता पाई। उनकी इस उपलब्धि ने गांव व परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। रिया बताती है कि उसे कविता लेखन, वाचन और मंडल चित्रकला का शौक है। खेलों में बैडमिंटन उनकी पसंदीदा गतिविधि है। उनकी सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है।पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह,भाई अमित वर्मा, संदीप चंद्रकांत, मिथलेश चंद्रकांत, बिनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, इंजीनियर कुमार चंद्रकांत, अनीश चंद्रकांत, शनि कुमार और सिंटू चंद्रकांत सहित सभी परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है। वहीं गांव के गणमान्य लोगों ने भी रिया और परिवार को बधाई दी है। अब पूरे गांव को उनकी घर वापसी का इंतजार है.परिवार ने उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। रिया वर्मा की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नोनहर की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।