Bakwas News

संझौली प्रखंड में  अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

संझौली प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन गुरूवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल तीन प्रत्याशियों तथा कई प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संझौली पंचायत से कविता देबी, करमैनी पंचायत से श्री भागवान चौधरी व चांदी इंग्लिस पंचायत से मनोज कुमार द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया। गौरतलब है कि नामांकन के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। दोनो मिलाकर कुल-13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। बीडीओ प्रभा कुमारी ने बताया कि 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव में प्रखंड के 11 हजार 107 मतदाता मतदान करंगे। इसके लिए कुल-19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें मझौली-06, संझौली-04 चाँदीइंग्लिस-03,करमैनी-03 व अमेठी पंचायत में 03 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment