बिक्रमगंज-डेहरी एनएच-120 मुख्य मार्ग पर काराकाट पुल पर अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला । जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक मोथा गांव निवासी बलराम सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार उर्फ बब्बर सिंह बताया जाता है । घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बाइक से काराकाट पुल पर जैसे ही पहुंचा तो तेज गति से नासरीगंज की तरफ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रौंदते हुये भाग निकला । भागते ट्रक को बिक्रमगंज के समीप सलेमपुर पुल के पास पुलिस व काराकाट सीओ रितेश कुमार द्वारा ने धर दबोचा गया। सूचना पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस पहुंची ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर अपने अभिरक्षा में रखा है । मौत की घटना सुन काराकाट थाना का 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने खदेड़ दिया । 112 नंबर की गाड़ी को उग्र लोगों ने तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । 112 नंबर की पुलिस भाग खड़ी हुई । घटना के एक घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है । घटना की खबर के बाद लगभग एक घंटे बाद काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन उग्र ग्रामीण उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने को लेकर मांग पर अड़े थे। बीडीओ और जयश्री मुखिया रितेश सिंह ने उग्र ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर लोग थोड़ा संत हुए। वही घंटो बाद काराकाट थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ, जयश्री मुखिया व एमएलसी संतोष सिंह के भाई आलोक सिंह ने परिजनों को उच्चित मुआवजे दिलाने की अस्वाशन दिया। जिसपर परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाध्यक्ष ने बताया की घटना के संबंध में मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और परिजनों की बयान लेकर घटना में मृत युवक की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं घटना के बाद घंटो से जाम सड़क को खोल दिया गया।