करपी,अरवल। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी भौनाथ मांझी के भैंस पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंस महमदपुर गांव के बधार में चारा चर रही थी। इसी बीच शाम पांच बजे आई मामूली बारिश के समय भैंस पर ही ठनका गिर गई।
जिसके फलस्वरूप उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान ने बताया की पीड़ित परिवार भूमिहीन है। जो मजदूरी एवं दूध बेच कर घर गृहस्ती चलाता था। राजद नेता ने पीड़ित परिवे को प्रशासन से उचित मुआबजा देने की मांग की है।