Bakwas News

कांवरिया विश्राम शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

करपी,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आयोजित कांवरिया विश्राम शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक मनीष शर्मा ने अपनी गायकी का जलवा दिखाया। इनके द्वारा उद्घाटन समारोह के अवसर पर एक से बढ़कर एक शिव भक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए ।इसके अतिरिक्त अनूप जलोटा तथा अन्य प्रसिद्ध भजन गायकों के द्वारा गाये गए भजन को गाकर शिव भक्त कांवरियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिविर में काफी संख्या में शिव भक्त कांवरिया उपस्थित थे।

 

इनके द्वारा प्रस्तुत गीतों पर शिव भक्त कांवरिया झूमते नजर आए। भगवान भोलेनाथ के वेशभूषा में उपस्थित पंकज गुप्ता ने शिव भक्त कांवरियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उधर खजूरी पावर हाउस खेल मैदान में आयोजित कांवरिया शिविर में गायक लखन रसीला की गायकी में भी काफी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। श्रावण मास के तीसरी सोमवारी के पूर्व करपी में आयोजित कांवरिया शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम से भक्तिमय माहौल बना रहा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment