कलेर,अरवल । सावन अमावस्या पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भाव से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिरों पर जुटने लगे। पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मधुश्रंवा, बेलसार, कलेर, पहलेजा, वालिदाद,कोयल भुपत ,परासी, कामता सहित दर्जनों शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सावन मास के अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है जिसको लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने तुलसी, बेल,आंवला का पौधा भी लगाया। वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही किंतु विशेष तौर पर मधुश्रवा स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।जहां पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी किया।
इस संबंध में आचार्य कुंदन पाठक में बताया कि सावन देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने का काफी शुभ महीना माना जाता है।
सावन अमावस्या के दिन पीपल पेड़ की पूजा करने से ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों खुश हो जाते हैं जिससे श्रद्धालुओं के हर क्लेश मिट जाता है और जीवन में खुशहाली आ जाती है।
आज रविवार के दिन अमावस्या पड़ने से कई तरह के शुभ मुहूर्त मैं श्रद्धालुओं में पूजा अर्चना कर जीवन में सुख शांति की कामना किया है।