Bakwas News

आमस के शमशेरखाप गांव के लोगों को नहीं मिल रहा नल का जल, आक्रोश

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के वार्ड 13 शमशेरखाप गांव के लोगों को करीब दो माह से ठीक से नल का जल नहीं मिल पा रहा है। इस वजह लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वृजनंदन यादव, बलिराम शर्मा, प्रेमचंद साव, रामइश्वर यादव, राजेश प्रसाद, संतोष साव आदि ग्रामीणों ने बताया कि देखरेख करने वाला गांव के युवक मनमर्जी तरीके से चलाता है। जिस वजह यहां यह समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड के करीब एक सौ घर नल-जल योजना से जुड़ा है। लोगों ने बताया कि अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण घरों में लगे चापाकल व मोटर पंप पूरा पानी नहीं दे रहे। भीषण गर्मी पड़ने के कारण भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। इधर देखरेख करने वाला कमलेश कुमार का नियमित रूप से घरों में नल का जल पहुंचाने का दावा है।

 

उन्होंने बताया कि करीब तीन सालों से पारिश्रमिक नहीं मिला है। लो वोल्टेज व खराबी आ जाने के कारण कभी-कभार बंद रहता है। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि पीएचईडी जेई को जांच करने का निर्देश दी गई है।

Leave a Comment