Bakwas News

दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ा तो लो वोल्टेज से चंडीस्थान के व्यवसायी परेशान

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

ग्रामीणों के गुस्से के बाद शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ कर आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार में बिजली स्पलाई चालू कर दी। लेकिन व्यवसाईयों को अब लो वोल्टेज से परेशान होना पड़ रहा है। जिस वजह इनकी मुश्किलें दूर नहीं हुई है। शेखर चौरसिया, राकेश कुमार, नीरज चौरसिया, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, जितू वर्णवाल, मोनू, परिमल गोस्वामी, राहुल चौरसिया आदि व्यवसाईयों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। उनका व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है। इससे हर दिन हजरों रुपये का नुकसान हो रहा है। इन्होंने बताया कि पुराने ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर विभागीय कर्मी 24 घंटे के अंदर नया लगाने की बात कह लेकर चले गए। लेकिन चार दिन बाद भी नया नहीं लगा है। कहा बिना नया ट्रांसफार्मर लगाए उनकी मुश्किलें कम नहीं होगी।

 

बता दें कि इसकी खबर आपके पसंदीदा बकबास न्यूज पर चलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आये और दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ कर स्पलाई शुरू कर दी। व्यवसाईयों ने बताया कि लो वोल्टेज की वजह पंखा तक नहीं हिल पा रहा है। फ्रीज, कुलर, एसी चलना तो कोसो दूर की बात है। उमस भरी गर्मी में इनका जिना मुश्किल हो गया है। जेई ब्रजराज कुमार ने रविवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही है।

Leave a Comment