Bakwas News

लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में चुनाव के दौरान समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति

अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में चुनाव के दौरान समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में आज जिले में माइक्रो ऑब्जर्बर के प्रशिक्षण को लेकर गोपालकृष्णन के, भा०प्र०से०, सामान्य प्रेक्षक 36- जहानाबाद संसदीय क्षेत्र आगमन जिले में हुआ।

 

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्बर को चुनाव के दौरान, पूर्व एवं पश्चात के समय उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में जायजा लिया गया साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया।

 

इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्बर को कार्य विवरणिका की एक हस्त पुस्तिका भी प्रदान की गई, जिसका प्रयोग वे अपने कार्यों को ठीक ढंग से संपन्न करने में ला सकते है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा उन्हें चुनाव के दौरान घटित होने वाली हर छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं जरूरत पड़ने पर तुरंत अपने सेक्टर पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया।

 

 

उनके द्वारा माइक्रो ऑब्जर्बर को और भी कई तरह के अनुभवों को शेयर करके उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया गया जिससे कि वे चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन सफलता पूर्वक बिना किसी असुविधा के कर सकें।

 

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ अन्य मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment