अरवल। समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जागरूकता अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में व्यवसायिक होटल संचालकों, ईंट भट्ठा संचालको एवं विभिन्न फुटकर विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक जून को अरवल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग की अपील की गई।
इस क्रम में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं ईंट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सपरिवार मतदान करने हेतु प्रेरित करने तथा मतदान हेतु श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का अनुरोध भी जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। सभी संघ प्रतिनिधियों द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई कि उनके द्वारा अरवल का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
इस क्रम में अरवल जिला होटल संचालक संघ के अध्यक्ष एवं होटल अमृत के संचालक राजेश कुमार सिंह द्वारा यह भी घोषणा की गयी कि उनके प्रतिष्ठान में आने वाले सभी अगंतुक जो कि मतदान के पश्वात स्याही लगी उंगली दिखएँगे उनको न्यूनतम दस प्रतिशत का छूट प्रदान किया जायेगा। होटल तुलसी गार्डेन के संचालक शशि भूषण भट्ट द्वारा यह घोषणा की गयी कि उनके होटल पर मतदान करके आने वाले सभी मतदाताओ को स्याही लगी उंगली दिखाने पर 20 प्रतिशत का छुट प्रदान किया जायेगा। वहीं आनंद विहार के संचालक द्वारा वैसे मतदाताओं को 15 प्रतिशत छुट के साथ मसाला कोल्ड ड्रिंक मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मतदान के इस महापर्व पर अरोमा होटल के संचालक श्री राहुल कुमार द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को 10 प्रतिशत छुट के साथ जलेबी मुफ्त दिये जाने की घोषणा की गई।
फुटकर विक्रेता संघ एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष भोलानाथ द्वारा अरवल जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प में संपूर्ण फुटकर विक्रेताओं के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा सुविधानुसार ग्राहकों को अपनी कमाई में से छुट देने की बात कही गई।
सभी व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा एक जून को मतदान में उतरदायी नागरिक एवं प्रबुद्ध नियोजक के रूप में स्वयं एवं अपने कर्मचारियों को मतदान में पूर्ण सहभागिता का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन निरीक्षक के साथ व्यवसायिक होटल संचालक, फुटकर विक्रेता एवं अन्य उपस्थित रहे।