अरवल । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण मतदान को लेकर आज शनिवार को जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र पर मतदाता अपने मतदान के लिए कतार में लगकर अपने बारी का इंतजार कर रहे है | इस तरह से मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर कतार में खड़ा होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं| अरवल जिले में कुल 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं | जिसमें 530743 मतदाता है|
हालांकि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अरवल जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्र सहित पूरे जिले में सुरक्षा की दृष्टि से काफी व्यापक इंतजाम दिए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है| जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है| इधर जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जिले के विभिन्न मतदान केंद्र पर जाकर जायजा लिया एवंं मतदान कर्मीयों और मतदाताओं से शांति पूर्वक माहौल में चुनाव को संपन्न्न करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ानेेेे के लिए कहा गया|