अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन की जिले में तैयारियों के निरीक्षण को लेकर मंजीत सिंह, सेवानिवृत भा०प्र०से०, विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं धर्मेन्द्र शर्मा, भा०पु०से०, पुलिस प्रेक्षक 36-जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के द्वारा अरवल जिला का भ्रमण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को पौधा देकर अभिवादन किया गया।
इस दौरान विशेष सामान्य प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जिले में चुनाव से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इसके साथ ही पुलिस प्रेक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल से जिले में चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा जिले में गठित चेक पोस्टों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। उन्होंने इस दौरान निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया।