कलेर,अरवल। कलेर थाना क्षेत्र के कलेर से नाबालिक छात्रा के अपहरण के मामले में एक युवक को मंगलवार को कलेर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा की अपहरण का मामला कलेर थाने में 18 मई को परिजनों द्वारा कलेर थाना कांड संख्या 65/ 24 के तहत दर्ज करवाया गया था।
कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा के अपहरण को लेकर परिजनों द्वारा कलेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें कलेर निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।वहीं नाबालिक छात्रा को व्यवहार न्यायालय अरवल में 164 के बयान के बाद अल्पावास गृह अरवल भेज दिया गया।