अरवल । भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे करपी निवासी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता के निधन के समाचार सुनकर भाजपा के बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। स्वर्गीय राजकिशोर प्रसाद गुप्ता जी के बड़े पुत्र बबलू कुमार गुप्ता एवं राजेश कुमार गुप्ता जी से मिलकर इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया की वे शुरू से भाजपा के आजीवन सिपाही रहे। वे उस समय से भाजपा के लिए कार्य जब ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को कोई जानता नही था। वे प्रखंड,जिला से लेकर राज्य स्तर तक भाजपा के विभिन्न पदों पर निष्ठा पूर्वक कार्य किए। इनके निधन से भाजपा को काफी क्षति हुई है। क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन दिया करते थे। इस दुख संविदा में पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी , भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा, भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक पवन कुमार चंद्रवंशी सहित कई लोग शमिल थे।