Bakwas News

रामनवमी को ले मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कलेर (अरवल)। आगामी रामनवमी पर्व को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक का संचालन बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा एवं थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से रामनवमी में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा की रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में डीजे को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किया। इस दौरान वीडियो मनोज कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की।

 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जिसको लेकर सरकारी गाइडलाइन पालन करना नितांत आवश्यक है।बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में एकमात्र उसरी बाजार में जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस के लिए रुट निर्धारण हेतु स्थल जांच किया जाएगा। निश्चित रुट से ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है।

 

 

वहीं रामनवमी कमेटी से चिन्हित भूलेंटियर को थाना की ओर से परिचय पत्र देने की बात कही गई उन्होंने लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाए। कमेटी को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जाएगा।

 

शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न हो यह हम सभी की जिम्मेवारी है। इसके अतिरिक्त हर किसी के भावनाओं का ध्यान रखना, निश्चित रूट पर शोभा यात्रा निकालने, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment