आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बेमौसम बारिश होने से आमस के खेतों में लगे दलहन-तेलहन फसलों को भारी नुकसान है। इस आशंका को लेकर प्रखंड के किसान बेहद चिंतित हैं। गोपाल सिंह, जितू सिंह, इंदल प्रसाद, कमल रजक, बलिराम वर्मा, श्याम यादव, राजेश्वर सिंह आदि किसानों ने बताया कि फूल निकल चुके सरसो, तीसी व चना, मसूर के फसल को सबसे अधिक नुकसान है। बारिश बूंदों से इनके फूल झड़ जाएंगे। जिससे उपज प्रभावित होगी और हजारों रुपये का नुकसान होगा। वहीं पिछे रोपे गये आलू फसल में पाला लगने का भी डर है।
हालांकि गेहूं फसल को फायदा है। किसानों को दूसरी पटवन के पैसे बच जाएंगे। आमस में सोमवार की रात से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मंगलवार को दिन भर होती रही। बता दें कि समय पर बारिश नहीं होने के कारण प्रखंड में धान की रोपनी बहुत कम हुई थी। परती पड़ी भूमि में किसानों द्वारा दलहन-तेलहन की फसलें लगायी गई है। पौधों के ग्रोथ भी बहुत अच्छा है। इधर बारिश की वजह सरस्वती पूजा फिका पड़ने का डर आयोजकों को है।