कुर्था ,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के लारी ग्राम में आस्था मैं मां सती सोनमती का 138 वीं पुण्यतिथि समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमदपुर हारना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां सती सोनमती 1886 ई में अपने पति के मृत्यु होने के उपरांत साथ लारी गांव में ही उनकी अग्नि कुंड में सती हो गई थी उसे दिन से उनकी लोगों ने पूजा अर्चना करने लगे उनकी पूजा करने से लोगों को हर मनोकामना पूरी होती है उनकी पुण्यतिथि पर हर घर से महिलाएं पुरुष बच्चे पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों के पास काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है हर लोगों की जेहन में उनकी यादआ जाती है लोग कहते हैं कि मां सती की की कहानी भी बहुत अद्भुभूत है अपनी प्राण को नौछावर कर मौत को गले लगाना हर किसी की बात नही है यह एक देवी की रूप है यही कारण है कि पूरे इलाकों के लोग इन्हें पूजनीय मान रहे है सती होना उनकी याद में पुण्यतिथि समारोह में हवन पूजन एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया हैउक्त कार्यक्रम में, पैक्सअध्यक्ष डॉ जितेंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी अरवल जिला मंत्री राहुल वत्स,ग्रामीण विकास शर्मा रंजीत प्रसाद सिंह ,बृजेश कुमार कृष्णानंद शर्मा सरपंच बृजमोहन किशोर शर्मा सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिला श्रद्धालु भक्तजन मां के हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।