Bakwas News

डिजिटल सिग्नेचर अपडेट नहीं होने के कारण आमस में प्रमाण पत्र बनने में लोगों को भी हो रही परेशानी

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस में अंचल अधिकारी के तावादला-पोस्टिंग के बाद डिजिटल सिग्नेचर अपडेट नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र बनने में देर हो रही है। इससे जरूरतमंद खासे परेशान हैं। उन्हें हर दिन आरटीपीएस काउंटर से निराश लौटना पड़ रहा है। जबकि विभागीय जानकारी के अनुसार आय, आवासीय, जाति, ईडब्लूएस आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हर दिन दो सौ से अधिक आवेदन आ रहे हैं। नोनियाचक की सविता देवी व नीमा बुधौल के रंजन प्रसाद ने बताया कि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा हूॅ। फार्म वेरिफिकेशन के लिए समय पर अंचल में राजस्व कर्मी नहीं मिलते। किसी तरह खोज कर कराने के बाद काउंटर पर सर्वर स्लो रहने व सिग्नेचर अपडेट नहीं होने की बात कह कर्मी चला देते हैं। कहा सरकार की ओर से प्रमाण पत्र सुलभ तरीके से समय पर बनने की बात कही जाती है। लेकन यहां के अधिकारी-कर्मियों द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे परेशानी हो रही है।

 

वहीं प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे कुछ आवेदकों ने कहा कि समय पर सीओ और अंचल के अन्य कर्मी आते तक नहीं। 11 बजे के बाद ही कर्मी मिल पाते हैं। आरटीपीएस कर्मी मुर्शिद ने बताया कि मंगलवार को सिग्नेचर अपडेट हो गया है। कहा बुधवार को सभी पेंडिंग आवेदनों का निपटारा कर आवेदक को प्रमाण पत्र दे दिये जाएंगे।

Leave a Comment