अरवल। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ शनिवार को एसपी विद्यासागर के द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना अध्यक्षों को कई निर्देश दिए। उन्होंने परासी थाना अध्यक्ष को अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि लगातार इलाकों से अवैध बालू खनन की शिकायत मिल रही है इस पर लगाम लगाई जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने बालू माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित कांडों एवं गंभीर मामलों में तत्परता व गंभीरता के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके अलावे लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की जगह-जगह पर 5 चेक पोस्ट बनाए जाएंगे।उन्होंने अवैध बालू,शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के साथ रात्रि गश्ती को तेज करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को स्थानीय पब्लिक से सहयोग के साथ अपने सीमा क्षेत्र से जुड़े थानाध्यक्ष से सामंजस्य बिठाकर अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने हाल के दिनों में अपराधिक घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी व पुलिस की कार्रवाई को अनवरत जारी रखने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तैनाती की जाएगी जिसको लेकर उनके ठहरने का व्यवस्था स्थानीय थाना स्तर पर कराया जाएगा। इस अपराध गोष्ठी में डीएसपी राजीव रंजन इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, कलेर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार, मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, और सभी इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।