Bakwas News

फाइलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार, प्राथमिक उपचार शुरू

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के तुर्कतेलपा एवं दनियाला मध्य विद्यालय में फाइलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए । बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची बड़ी संख्या में लोग विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे । परिजन बच्चों को गोद में लेकर संभालने में व्यस्त थे । विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पांस टीम एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय की मौजूदगी में पुलिस बल तुर्क तेलपा विद्यालय में पहुंची ।जहां उग्र ग्रामीणों को समझकर शांत करवाया गया। सभी बच्चों की जांच की गई कुछ देर बाद सभी बच्चे सामान्य हो गए। बताते चले कि फालेरिया उन्मूलन अभियान तीन दिवसीय विद्यालय में चलना सुनिश्चित किया गया था ।इसी के तरह शनिवार से फालेरिया उन्मूलन का शुभारंभ किया गया एवं काई विद्यालयों के बच्चों को इसकी खुराक दी गई।

 

जिसमें दो विद्यालय से बच्चों को बीमार पड़ने की सूचना प्राप्त हुई। मेडिकल टीम में डॉक्टर फैयाज अली, फार्मासिस्ट नागेंद्र प्रसाद तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा धनियाला में डॉक्टर नीरज टॉप टिल्प में समाजसेवी वीरेंद्र कुमार उर्फ बलिदानी पहुंचकर बच्चों की चिकित्सा की तथा अभिभावकों को समझाकर शांत करवाया। बताते चले की तुर्क तेलपा में 11 बच्चे तो दनियाला में 8 बच्चों के साथ इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई। इस विषय में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा ने बताया की खाली पेट या फिर कभी-कभी टॉन्सिल में टच करने से वोमिटिंग होता आता है ।इस लेकर चिंता कोई खास बात नहीं है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment