Bakwas News

परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में किया गया निष्कासित

अरवल। इंटरमीडिएट परीक्षा नवमे दिन भी कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन किया गया। जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 से 12:45 अपराह्न तक समाज शास्त्र की परीक्षा हुई।जिसमे उमेराबाद उच्च विद्यालय से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। परीक्षा में 784 विद्यार्थियों को शामिल होना था।

 

जिसमें 723 परीक्षार्थी शामिल हुए और एक 61 अनुपस्थित पाये गये।परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे परीक्षार्थियों को एक-एक कर जांच किया जा रहा था। उसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल रही थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्र को जांच कर रहे थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment