अरवल। रामपुर चौरम थाना अंतर्गत सरवा गांव में बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के क अभियंता नितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सरवा गांव के सत्येंद्र शर्मा, प्रिंस कुमार, शालिग्राम सिंह, संतोष सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, लाल बाबू सिंह, और नागेंद्र कुमार के घर में छापेमारी की गई। जिसमें कई महीनो से बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था। सूचना के बाद विद्युत विभाग में छापेमारी दल का गठन किया था।
इस छापेमारी दल में सहायक विद्युत प्रमंडल अरवल महेश कुमार पांडेय, कनीय अभियन्ता मो इमरान, कनीय सारणी आपूर्ति प्रशाखा सुरेंद्र , रणधीर कुमार के अलावे मानव बल निरीक्षण करने के बाद घरेलू परिसर में विद्युत कनेक्शन के मुख्य सर्विस वायर से टोका लगाकर मीटर से बिजली बाईपास की जा रही थी। इन सभी के घर से 50 मीटर बिजली की तार भी बरामद की गई है। विद्युत अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।