अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण जनता दरबार में शामिल हुए जनता दरबार में लगभग 39 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, दाखिल खारिज, बँटबारा, आवास योजना, राशन कार्ड, निबंधन, अनुकम्पा, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, बैट्री चलित साईकिल, नाली गली, परवरिश योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, गव्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम जिनपुरा निवासी सुहागा देवी द्वारा बताया गया कि मैं विधवा महिला हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आवास की सख्त जरूरत है। मुझे राशन कार्ड एवं आवास उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवास जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम चैनपुर निवासी सुदामा यादव के साथ अन्य तीन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम सभी गरीब मजदूर परिवार से है।
विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क कनेक्शन बिजली उपलब्ध कराई गई थी। कनेक्शन के लगभग 05-06 वर्ष बाद भुगतान के लिए 15 से 30 हजार की राशि का विद्युत बिल दिया गया है. इतनी राशि की भुगतान हमलोग नहीं कर पायेंगे। बिजली बिल माफ करवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेश दिया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सरवाली निवासी रेणु देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूँ तथा मेरे परिवार में सात सदस्य है। मेरे पास कोई रोजगार नहीं है। जिससे की सभी का भरण पोषण कर सकें। निवेदन है कि किसी भी तरह का रोजगार दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों का निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।