अरवल । विधानसभा 214 के संयोजक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा संयोजक भास्कर कुमार को निर्देश दिया गया की मिशन 2024 फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए अरवल विधानसभा के एक-एक बूथ पर प्रवास कर बूथ कमेटी के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे |
जनकल्याणकारी योजनाएं से सभी को अवगत कराए खासकर आयुष्मान भारत योजना जिसमे सभी गरीब परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है ,प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब परिवारों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार किसान सम्मान निधि के रूप में दिया जा रहा है, उज्ज्वला योजना से फ्री गैस दिया जा रहा है ,ऐसे सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस में बताने का कार्य करें कार्यकर्ता |
लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है सभी कार्यकर्ता तन मन से पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रम को करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी स्थिति में जहानाबाद लोकसभा एनडीए गठबंधन को जीताना सुनिश्चित करें एवम् बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन को जीतने का कार्य करें सभी कार्यकर्ता तभी जाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर भारत के गौरव गाथा को पूरे विश्व में महिमामंडित करने का काम करेंगे और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाएगें|