अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि राजस्व संबंधी पूर्व के बैठक में आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। साथ ही विभाग के स्तर से भी अधार सीडिंग कार्य में गति लाने हेतु निदेश प्राप्त होते रहे हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन करने पर कोई खास प्रगति परिलक्षित नहीं हुई।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय सोनभद्र बंशी सूर्यपुर के हल्का कर्मचारी राजेश बैठा, अविनाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंचल कार्यालय कुर्था के हल्का कर्मचारी उमाशंकर पासवान, प्रभु कुमार, राजाधिराज विष्णु, गोविन्द कुमार बैठा, प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, अंचल कार्यालय करपी के हल्का कर्मचारी सौरभ कुमार, शाहीद इमाम, संतोष कुमार, रमेश मंडल, मुन्ना कुमार, अनुप कुमार गौड, पूर्णमासी राम, अंचल कार्यालय कलेर के हल्का कर्मचारी दिलीप कुमार, संजीत कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय एवं अंचल कार्यालय अरवल के हल्का कर्मचारी नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार, विवेक कुमार, रविशंकर पाण्डेय, गुड्डू कुमार, मो० नसीम, रिकी कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
साथ ही सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी, अरवल जिला को आधार सीडिंग कार्य में यथाशीघ्र अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है हालांकि इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी तेजी से कार्य करने के लिए चेतावनी दी गई थी।