Bakwas News

ईवीएम वेयरहाउस, खेल भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा संयुक्त रूप से सदर प्रखण्ड परिसर स्थित इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये गये। तदोपरांत खेल भवन गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव हेतु इवीएम की कमीशनिंग, प्री पोल्ड इवीएम वीवीपैट के लिए स्ट्रॉग रूम, वाहन पार्किंग के लिए जगह की व्यवस्था का आकलन किया गया।

 

इसी क्रम में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुर्था प्रखण्ड स्थित शहीद जगदेव स्मारक कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment