Bakwas News

मेनू Close
Close

छात्र-छात्राओं के बीच एफ एल एन कीट का किया गया वितरण

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय भदासी, अरवल में कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच एफ०एल०एन० किट का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बच्चों को एफ०एल०एन० कीट देते हुए बताया गया कि प्रतिदिन आपलोग विद्यालय में उपस्थित होकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। राज्य सरकार के द्वारा आपलोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु अनेक योजनाएँ चलायी जा रही है। जिसके अन्तर्गत सभी बच्चों में एकरूपता लाने के लिए बैग सहित अभ्यास पुस्तिका, ड्राइंग बुक, कलर पेन्सिल, पानी का बोत्तल, स्केल इत्यादि का वितरण किया गया।

 

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में एफ०एल०एन० किट का वितरण किया जाना है। पूर्व में विभाग द्वारा 70 प्रतिशत बच्चों के लिए किट उपलब्ध कराया गया है। शेष तीस प्रतिशत किट के लिए विभाग द्वारा डिमांड करने का आदेश दिया गया है। एफ० एल० एन० किट प्राप्त कर बच्चे काफी उत्साहित महसुस कर रहे थे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वर्ग शिक्षक शिक्षिका के साथ अन्य उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment