अरवल। व्यवहार न्यायालय के नाजीर छोटे नारायण सिंह का विदाई समारोह व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। विधिक संघ भवन में विदाई समारोह की अध्यक्षता अभिमन्यु शर्मा ने की ।इस अवसर पर न्यायालय कर्मीयो ने छोटे नारायण सिंह को न्यायप्रिय, सादगी से जीने वाले एवं सुविचार व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सादगी इनको विरासत में मिली है जो इन्होंने अपने जीवन में मूर्त रूप से अमल में ला रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि वे समन्वय बनाते हुए अपना कार्य किया तथा उन्हें आज तक क्रोध में कभी नहीं देखा गया। वह सभी के लिए समान रूप से सुलभ तरीके से उपलब्ध रहे तथा न्यायालय कर्मी के हित में लिए गए उनके निर्णय की प्रशंसा वक्ताओं ने की ।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि हमें इनके साथ कार्य करने का मौका मिला है जिसमें इनके कार्य करने की क्षमता के हम कायल हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामना देते हैं।
इस अवसर पर सबजज प्रथम विभूति भूषण ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा कि ये अपने काम के प्रति काफी सजग थे जो इन्हे अन्य के मुकाबले अलग दर्शाता है। इस अवसर पर मुंसिफ ईश्वर चंद्र अकेला ने कहा कि ये बहुत ही मृदु स्वभाव के थे,हमारे न्यायिक व्यवस्था के अभिन्न अंग थे। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में समानता है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्या ने कहा कि ये हमारे बड़े भाई के समान थे। न्यायालय कर्मियों के द्वारा ब्यवहार न्यायालय परिसर में उनकी भावभीनी विदाई दी गई।
जिसमें न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, छोटे नारायण , मुकेश कुमार, राजन कुमार, अरविंद कुमार, चितरंजन कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर छोटे नारायण सिंह अपने आपको गमगीन होने से रोक नहीं सके।