Bakwas News

सहायक शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह 

किंजर , अरवल । करपी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लोदीपुर के सहायक शिक्षक सह पूर्व समन्वयक अर्जुन कुमार की सेवा अवधि 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो गई इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक क्लास रूम मे सिखाने नहीं सिखने जाए

सुपर -30 आनंद कुमार के बच्चे का उदाहरण दिए लक्ष्य और मेहनती बने बच्चे, मजदूर, किसान, तारी बेचने वाला, रिक्सा चलाने वाला का बेटा भी आईआईटी मे है!

लोदीपुर सेवानिवृत अर्जुन कुमार जिले मे फूटबाल खेल प्रेमी को भी दिया है अनोखा उपहार

बच्चों को पीटने के बजाए मोटिवेट मे करते है विश्वास

एक अच्छे शिक्षक किसी क्लास रूम मे जब बच्चों के बिच प्रवेश करें तो सिखाने के बजाए सिखने का प्रयास करें! तभी आपके अंदर ऊर्जा रहेगी और सकारात्मक तरीका से आप बच्चों को विकसित कर पाएंगे! बच्चा कोई क्रिमनल नहीं होता है उसपर चिर- चीरा, डाटना और पिटाई जैसे तथ्य से दूर रहना चाहिए! ऐसा नहीं की हम शिक्षक से मार खाये है तो हम भी ऐसा ब्यावाहर करें बच्चों को मोटीवेट करना सीखे बच्चे दुगना उत्साह से सीखेंगे।

 

आज तकनिक का युग है एक समय था बच्चों के सोर्स सिर्फ पुस्तक और शिक्षक होते थे लेकिन आज तकनीक के युग मे बच्चों के पास कई दोगटल प्लेटफॉर्म सीखने के लिए है ऐसे हालात मे आपको हमेसा अपडेट करने का अवश्यकता है! अभिवाक से भी अर्जुन कुमार ने कहा की बच्चों के मार्क्स को प्राथमिक न दे उसके व्यवहार सामाजिक वातावरण पर ध्यान दे! अगर एक बच्चा औसत है या निम्न है लेकिन अगर औसत 3 से 6 घंटे पढ़ने का ललक ग्रेजुएशन तक रहा तो किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई कर जाएगा चाहे वो राज्य का पब्लिक सर्विस हो या सिविल सर्विस ही क्यों ना हो।

 

बच्चों को गलतियां पर उसे समझें गलत को सपोर्ट नहीं करें लेकिन उसे समझाए गलत और सही क्या है! आज एजुकेशन छेत्र मे 90% युवा खुद से ईमानदारी नहीं है आज का क़ल और क़ल का परसो पर टाल देता है! जीवन मे लक्ष्य को निर्धारित नहीं करता है! कभी समाज, कभी परिवार गरिबि अमीरी, और लक को कोसता है लेकिन सही तरीका से अगर मेहनत किया जाए तो कोई लक्ष्य दूर नहीं है।

 

उन्होंने सुपर 30 आनद के बच्चों का उदाहरण दिया की सिर्फ लक्ष्य के सहारे उनके बच्चे मजदूर, किसान,तारी बेचने वाला, रिक्शा चलाने वाला बच्चा देश के टॉप आईआईटी, आईआईएम कॉलेज मे है! मौके पर मॉडर्न स्कूल के प्रचार्य आर वि सिंह, शिक्षक साकेत कमल,मनीष कुमारा निराला ने अंगवस्त्र अर्जुन कुमार को दिए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment