अरवल। जदयू के द्वारा आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मैदान पर आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने मोथा, फेंकु बिगहा, प्यारेचक, शरवां, बैदराबाद और उमैराबाद आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी समारोह में शामिल होने की अपील की।
इस मौके पर जितेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़ों को पंचायत चुनाव और नौकरियों में आरक्षण सीमा को बढ़ाकर ऐतिहासिक काम किया है। जनसंपर्क अभियान में जदयू नेता टूटू शर्मा, संजय निषाद, अमरेश कुशवाहा, अनिल कुमार थे।