अरवल। राधा स्वामी संगठन के उपाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा बैदराबाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर हुजरा में कड़ाके के ठंड के बीच गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सर्दी से राहत देने के लिए सैंकड़ों जरुरतमंदों को कंबल दिया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान संगठन के लोगों ने कहा कि जिस तरह से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है उसे देखते हुए सभी समर्थवान को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
उन लोगों ने कहा कि संगठन लगातार जरुरतमंदों को चिन्हित कर ठंड से बचाव को लेकर मदद कर रही है। आगे भी जिले के विभिन्न इलाकों में जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी छोटू पासवान, मुकुल कुमार ,विजेंद्र पासवान, अखिलेश पासवान, सोनू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।