अरवल राजद जिला इकाई द्वारा इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, विधान परिषद सदस्य नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा, भभुआ के विधायक भरत बिंद ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य तनवीर हसन, पूर्व विधायक रवींद्र कुमार, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष त्रऋतु जायसवाल, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं जब धार्मिक साधु संतों द्वारा दिए गए प्रवचनों से जाति में भ्रम पैदा करने या उन्हें नीचा दिखाने की बात करता हूं तो मेरे जीभ की कीमत 10 करोड़ लगती है। जब मेरे द्वारा कही गई बात को आरएसएस के मोहन भागवत समर्थन करते हैं तो उनके जीभ की कीमत लगाने वाला कोई नहीं। भगवान श्रीराम ने जाति में भेद मिटाने के लिए ही शबरी का झूठा फल खाया था। आज लोग छोटी जाति को मंदिर में प्रवेश करने से रोकते हैं। सामाजिक न्याय की बात लालू प्रसाद यादव करते हैं तो उन्हें जेल के सलाखों में डाल दिया जाता है। शोषित, दबे कुचले की आवाज उठाने वाले जगदेव प्रसाद को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार से नरेंद्र मोदी का खाता भी नहीं खुलेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजस्वी प्रसाद के सहयोग से बिहार में अभी तक साढ़े चार लाख नौकरी लोगो को दी जा चुकी है। नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग कई वर्षों से की जा रही है लेकिन केंद्र की कुंभकर्णी सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है। तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार में नौकरी बांट रहे हैं और भाजपा आरएसएस वाले लोग गांव-गांव अक्षत बांट रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने किया।