करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया निवासी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता दूधेश्वर बिंद कि अचानक मौत हो गई। दक्षिणवारी मठिया विद्यालय भवन निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस कारण उनके पार्थिव शरीर को विद्यालय परिसर में ले जाया गया जहां उपस्थित शिक्षकों एवं गण्य मान्य लोगों ने इन्हें विदाई दी।
शोक सभा भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य परशुराम कुमार ने किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में यह काफी लोकप्रिय थे तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन से इस क्षेत्र के एक अच्छे समाजसेवी को हम लोगों ने को दिया है। इस मौके पर माकपा नेता उमेश ठाकुर, विजय प्रसाद शिक्षक संतोष कुमार, बिलवंती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।