अरवल। जिलें के अरवल ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम खभैनी से लोकसभा चुनाव के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया एक बार फिर से मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर के हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-प्रयास, सबका-विश्वास’ का हमारा ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया की अरवल की जनता से मेरी अपील है कि आगामी चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुनें। इस अवसर पर अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी,युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष रौशन जयसवाल ,गौ विकास विभाग के जिला संयोजक गुड्डू यादव सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।