करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कर्मचारी रहे रामस्वरूप यादव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्राचार्य ललित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना कल से ही ये इस महाविद्यालय में से जुड़े रहे।
बाद में इन्होंने इस महाविद्यालय में ज्वाइन भी किया। महाविद्यालय से जुड़ने के बाद अपनी कर्तव्य परायणता से हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। विशेष तौर पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर उनके द्वारा विवाद के निपटारे में अहम भूमिका का निर्वहन किया जाता था। उनके इस असामयिक निधन से महाविद्यालय परिवार को काफी ठेस पहुंचा है। शोकसभा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, सचिव श्री भगवान सिंह यादव, प्रबंधन समिति के सदस्य गंगा प्रसाद,व्याख्याता धीरेंद्र शर्मा ,धनंजय कुमार समेत कई अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी। इसके उपरांत महाविद्यालय को बंद कर दिया गया।