Bakwas News

बेलावं में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बेलावं गांव में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर बीते चार दिनों से ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दर्जनों युवक डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना हैकीबेलावं से सोन नदी स्थित मंदिर जाने का एकमात्र कच्ची सड़क है। आज बिहार में सड़कों का जाल बीछ रहा है किंतु आज तक इस कच्ची सड़क पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। बरसात के दिनों में पूरा सड़क कीचड़मय हो जाता है जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फजिअत का सामना करना पड़ता है।

 

इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक एवं सांसद के पास तक गुहार लगाई गई है लेकिन आज भी यह सड़क जनप्रतिनिधियों के नजरों से ओझल है।आए दिन इसी सड़क से होकर किसान सोन नदी तक अपने कृषि कार्यों के लिए आते जाते हैं। काफी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु सोन मंदिर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं।थक हार कर ग्रामीणों ने अपनी मांग दर्शाते हुए एक आवेदन तैयार किया है जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा स्थानीय विधायक को सौंप दिया जाएगा।पांच दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का आज चौथा दिन है।

 

सैकड़ो ग्रामीणों का हस्ताक्षर हो गया है। कल पांचवें दिन हस्ताक्षर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। फिर आ हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानीय विधायक से मांग रखा जाएगा की श्रद्धालु भक्तों एवं किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क को यथाशिघ्र पीसीसी कराने की दिशा में आवश्यक कारवाई की जाए।

 

समाजसेवी मुलायम यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार साव,अर्जुन यादव सहित दर्जनों युवक शामिल हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment