अरवल । जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में जननायक कर्पूरी शताब्दी समारोह मनाने हेतु 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में जननायक कर्पूरी जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा। जिसके तैयारी के लिए अरवल जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी 20 सूत्री सदस्य गण जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य , सभी सम्मानित कार्यकर्ता के बीच तैयारी समिति का बैठक किया गया।
इस अवसर पर जहानाबाद के लोकप्रिय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं मगध के प्रभारी एवं कार्यक्रम के प्रभारी विद्यानंद विकल , कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा सभी लोगों ने एक स्वर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,अपने-अपने तरीके से बात रखें, वही विद्यानंद विकल्प के द्वारा जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा को सुझाव दिया गया की आप कर्पूरी रथ बनाकर जिला में प्रचार प्रसार करेंगे। एवं सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने पार्टी कार्यकर्ता को 23 जनवरी को शाम में ही पटना आने का आह्वान किया, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बड़ी गाड़ी से लोगों को पटना जाने का आह्वान किया, सभी प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा कम से कम तीन हजार प्रत्येक प्रखंड से ले जाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर लोगों से टीम बनाकर प्रचार प्रसार करने को कहा गया, इस दौरान लोगो को जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना क्यों नहीं।पिछड़ा अति पिछड़ा की छात्रवृत्ति बंद क्यों केंद्र सरकार जवाब दो के सवालों को लोगों के बीच में रखते हुए। जन विरोधी केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया गया।
आगामी 24 जनवरी को 11 बजे दिन में जननायक कर्पूरी के शताब्दी समारोह वेटरनरी कॉलेज मैदान पटना में पहुंचने का अपील किया। इस अवसर पर करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह ,कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद ,अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ,अरवल नगर अध्यक्ष नितेश पटेल ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय निषाद ,राज नारायण चौधरी महेंद्र यादव के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।