अरवल। मकर संक्रांति के पूर्व अरवल विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने बैदराबाद अवस्थित एक होटल में चूड़ा दही सह भोज कार्यक्रम किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल उपस्थित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन ही भगवान भास्कर अपने पुत्र शनि से मिलने पुत्र के घर गए थे शनि देव मकर राशि के स्वामी है इसी दिन भगवान भास्कर धनु से मकर राशि में प्रवेश किया इसी दिन से बसंत ऋतु का शुरुआत होता है तथा नई फसलों की कटाई शुरू हो जाती है उन्होंने कहा कि सनातन एवं ऋषियों मुनियों का देश रहा है लेकिन पूर्वोत्तर की सरकारों ने 60 वर्षों के दौरान कभी भी सनातन एवं ऋषियों मुनियों के भला के लिए नहीं सोचा अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनाने के लिए पांच सौ वर्ष से आंदोलन चल रहा था।
लेकिन, आज की पीढ़ी भाग्यशाली है जो भगवान राम के मंदिर बनाने के लिए आंदोलन में भी शामिल हुआ मंदिर बनते हुए भी देखा और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बना जब से भाजपा का गठन हुआ है तब से ही भाजपा ने राम मंदिर बनाने कश्मीर से 370 हटाने का कर इशू बनाया लेकिन जब भाजपा हिंदू की बात करता था तो कथित सेकुलर पार्टियों द्वारा भाजपा को अछूत मानते हुए संप्रदाय पार्टी माना जाता था जब राजनीतिक उथल-पुथल चल रही थी तो मजबूरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार 5 साल तक चली लेकिन गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने भाजपा के कोर इशू को दरकिनार कर सरकार को साथ दिया।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदल चुकी है अब राजनीतिक दल के लोग राम के नाम के साथ हिंदू कहलाने के लिए कोर्ट पर भी जनेऊ धारण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलाल अपने घर में जाएंगे यह सब करिश्मा ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी के कारण हुई है उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद 25 जनवरी से 25 मार्च तक सभी जिला से अधिक से अधिक लोगों को भगवान राम के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा इसके लिए सभी प्रकार के तैयारी पूरी कर ली गई है फिलहाल सभी कार्यकर्ता पूजित अक्षत वितरण कर रहे हैं।
वितरण के दौरान ही सभी लोग को 22 जनवरी को अपने-अपने गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन करने के लिए तथा शाम के समय राम दीप जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने अपील किया कि उसे दिन सभी लोग दीपावली की तरह अपने-अपने घर पर रामद्वीप जरूर जलाएं तथा गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन करें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी ने की जबकि संचालन जिला महासचिव रामाशीष दास ने की।