अरवल। उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा के जिले के मेहंदिया थानांतर्गत एनएच 139 मुख्य सड़क से शराब से लदे एक ट्रक को बरामद किया है| बताया जा रहा है कि यह ट्रक औरंगाबाद से पटना जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के एन एच 139 राजकीय स्कूल की समीप उत्पाद विभाग के कर्मियों द्वारा वाहन जांच के किया जा रहा था इसी क्रम में इसी क्रम में एक ट्रक को औरंगाबाद के तरफ से आ रही है
संदेह के आधार पर रुकवाया गया एवं जब हैंड स्कैनर की मदद से जांच की गई तो ट्रक के अंदर से शराब होने की पुष्टि हुई । जब ट्रक को और विस्तृत रूप से जांच की गई तो ट्रक के अंदर से कुल 207 कार्टून में 4944 बोतल में 1850.76 लीटर इंपिरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब पाया गया। ततपश्चात ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम गुड्डू कुमार औरंगाबाद जिले का रहनेवाला बताया।
इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमें यह ट्रक औरंगाबाद में मिला था जिसे पटना पहुंचाना था। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|