अरवल । राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला अरवल कि एक दिवसीय बैठक दिनांक 08जनवरी024 बैदराबाद के सुप्रसिद्ध होटल तुलसी गार्डन में जिला अध्यक्ष रविंद्र राम के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी बसंत चौधरी पटेल शामिल हुए।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन के माध्यम से बताए कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भारत सरकार माननीय उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत बनाना है और पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाना है। हमारी पार्टी बिहार के सभी लोक सभा (40सीट) की तैयारी करेगी और अपने एवम् अपने गठबंधन को चुनाव जिताने कि अहम भूमिका में रहेगी और बिहार की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की काम करेगी। आज की बिहार 2005से 2010 वाली बिहार नहीं रह गई है बल्कि आज की बिहार जंगल राज 2की ओर अग्रसर है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 23जनवरी 2024 को 11बजे पूर्वाह्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी जो ऐतिहासिक होगा, साथ ही साथ जहानाबाद लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी को मध्यनजर रखते हुए दिनांक 18फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक रैली के माध्यम से अपनी दावेदारी मजबूती से पेस करेगी।
महासचीव डा परमानन्द सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाना कार्यकर्त्ता अपनी पहली प्राथमिकता दे। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद कुशवाहा,महासचिव पप्पू वर्मा, प्रदेश सचिव रमेश कुमार व रामप्रवेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष सोनू गुप्ता, सुधीर कुशवाहा, मनीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, सुदर्शन कुमार, विकास कुशवाहा, सदन कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह, अनिल यादव, कुमार सतीश, विनय कुशवाहा, अम्बुज कुमार, बबन सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्तागण सामिल हुए।