अरवल । परासी थाना क्षेत्र के नारायण बिगहा गांव में दीवार में गोबर ठोकने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। परासी थाना अध्यक्ष कृष्णनदन कुमार ने बताया कि शिव बालक रजवार और कमल देव यादव के बीच गोबर ठोकने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कमलदेव यादव के परिवार ने कट्टा निकालकर उन पर हमला बोल दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाली कट्टा बरामद कर लिया है। मामले में शिव बालक रजवार के बयान पर कमलदेव यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने शिव बालक रजवार सहित अन्य लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।