कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान कुर्था में सदभावना टेनिस बाल क्रिकेट मैच प्रशासनिक एकादश व जनप्रतिनिधि एकादश के बीच खेला गया। जिसमें प्रसाशनिक एकादश ने 26 रनों से जीत हासिल की। प्रशासनिक एकादश के कप्तान बीडीओ डॉ जियाउल हक वहीं जनप्रतिनिधि एकादश के कप्तान पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी थे। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासनिक एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए। वहीं जनप्रतिनिधि एकादश ने 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना पाए।
जिसमें प्रसाशनिक एकादश की ओर से पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए एवं जनप्रतिनिधि एकादश की टीम के महत्वपूर्ण 4 विकेट भी हासिल की । यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा 21 रन बनाए वहीं कप्तान डॉ जियाउल हक 29 रन बनाए व तीन विकेट लिया। जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनप्रतिनिधि एकादश की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सके।
जिसमें जनप्रतिनिधि एकादश की ओर से इब्राहिमपुर मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 49 रन बनाए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ ने विजेता टीम को विनर कप और उपविजेता को रनर कप देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन को जनप्रतिनिधियों से माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी हर्ष का विषय है कि प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि व पब्लिक के मध्य परस्पर तालमेल और शारीरिक फिटनेस को देखते हुए यह मैच का आयोजन किया गया और खेल की भावना का परिचय दोनों ही टीमों के द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मानसिक रूप से तनाव मुक्त तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ प्रेम,भाईचारा,अनुशासन और साथ मिलकर आगे बढ़ने की सीख देता है।
इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,उमाशंकर सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अनवर अली,विकास कुमार, जिला परिषद सदस्य महेश यादव,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव,मुखिया ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ मंटु शर्मा, किशोरी साव पत्रकार कुंदन कुमार,सुजीत कुमार, संजय सोनार,निशांत मिश्रा, रंजन कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मलक यादव,मुन्ना आलम सहित कई प्रसाशनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।