कुर्था,अरवल। बिजली चोरी के विरुद्ध आए दिन विधुत विभाग लगातार कुर्था प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुर्था थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव एवं प्रतापपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया।
जिसमें कुर्था विधुत आपूर्ति प्रशाखा के जेई सूरज कुमार ने सात लोगों को एलटी लाइन में स्थित एसएम डीबी बॉक्स में अवैध रूप से अपना पीवीसी तार जोड़कर बिजली चोरी कर उसका घरेलू उपयोग करने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा है तथा उसके यहाँ लगे बिजली के तार को भी जब्त किया है ।
छापेमारी के दौरान मदारपुर गांव निवासी हबुज अंसारी पर 7909 रुपये, रशीदा खातून पर 9474 रुपये ,रिजवाना खातून पर 9376 जुर्माना एवं पूर्व का बकाया 2870 रुपये जोड़ते हुए कुल 12246 रुपये,मो एकराम अंसारी पर 6551 रुपये, सागीर मलिक पर 27900 रुपये वहीं प्रतापपुर गांव निवासी चंद्रदीप यादव पर 9906 का जुर्माना एवं 6820 रुपया पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 16720 रुपये एवं कृष्णा यादव पर 10861 रुपए जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने वाले को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा।