अरवल । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक आयोजित किया गया जिसमें मगध क्षेत्र के सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बैठक मे अतिथि के रुप में सचिदानंद पियुष,निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय पासवान रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामाषीस दास व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने किया।अपने संबोधन में सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है वह तभी साकार हो सकता है। जब हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और केंद्र सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं।
उससे लाभान्वित होंगे, और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गाँव चलो अभियान के मुल मंत्र तहत आम जनमानस को अवगत करायेगें तभी जाकर के विकसित भारत का सपना साकार हो पाएगा। वही अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए भी काफी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियां जब पढेगी तभी आगे बढ़ेगी,अपने संबोधन में सचिदानंद पियुष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है।
यहाँ बुथ अध्यक्ष भी पार्टी का नेतृत्वकर्ता बन सकता है, इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम को लेकर गाँव चलो अभियान के संयोजक संजीव कुमार, सह प्रभारी गुलशन कुशवाहा, लाभार्थी संपर्क संयोजक आनंद चंद्रवंशी, सह संयोजक गिरेन्द्र शर्मा एवं मुन्नी चंद्रवंशी,महिला स्वयं सहायता समुह और गैर सरकारी संस्था सम्पर्क अभियान के संयोजक सविता शर्मा सह संयोजक टोनु मिश्रा, पार्टी ज्वानिंग अभियान संयोजक भाष्कर कुमार, सह संयोजक राकेश रंजन राकेश शर्मा, अलकनंदा को बनाया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाष्कर कुमार, आनंद चंद्रवंशी, संजीव कुमार सविता शर्मा, अलकनंदा, जिला मंत्री राहुल वत्स,अखिलेश पासवान, गुड्डी कुमारी टोनु मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, विधानसभा विस्तारक कुर्था रवि चंद्रवंशी,संतोष कुमार अरवल, सहकारिता जिला संयोजक गिरेन्द्र शर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक राजकुमार मिश्रा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ,संजीत सिंह, गुड्डू चंद्रवंशी, गौरव कुमार, मूकेश भगत,चंदन खत्री,रिंकू कुमारी, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण सहित, व्यापार प्रकोष्ठ के रवि केशरी सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।