करपी,अरवल । बंशी प्रखंड के सरवाली गांव में समाज सेवी बाके बिहारी एवं श्री निवास चंद्रवंशी के व्योबृद्ध माता स्व सोना देवी के श्राद्ध कर्म में गरीबों के बीच कंबल एवं नन्हे मुन्ने बच्चो के बीच किताब कलम कॉपी वितरित किया गया। वितरण समारोह में एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, प्रसिद्ध डॉक्टर अरविंद चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अनिल चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, अनुपम कुमार,शशि कुमार, कुंदन कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।
